Advertisment

Asian Games 2023 Badminton : भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, एशियन गेम्स में पहली बार जीता Gold

Asian Games 2023, 14th Day: भारत ने एशियन गेम्स के 14वें दिन एक नया इतिहास रच दिया. भारत ने पुरुष डबल्स बैडमिंटन में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है. आइए हम आपको इस मैच का पूरा ब्यौरा बताते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Chirag and Satvik wo gold in badminton doubles at Asian Games 2023

Asian Games 2023 Badminton : भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, एशियन गे( Photo Credit : SAI Media, Twitter)

Advertisment

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत लगातार नए इतिहास रच रहा है. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम किया है. एशियन गेम्स के 14वें दिन भी भारत ने मेडल जीतने का सिलसिला जारी रखा है. भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में इतिहास रच दिया है. दरअसल एशियन गेम्स की बैडमिंटन में पहली बार भारत को गोल्ड मिला है. भारत की इस बैडमिंटन जोड़ी ने मेन्स डबल प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया के चोई सोलग्यू और किम वोन्हो को 21-18, और 21-16 से हराया और गोल्ड पर कब्जा किया.

इस मेन्स डबल बैडमिंटन फाइनल का पहला मैच काफी रोमांचक रहा था. दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली थी. पहले मैच में रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 15-18 के स्कोर से हारने के कगार पर थे, लेकिन फिर भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और लगातार 6 अंक हासिल करके मैच को पूरी तरह से पलट दिया. भारत की इस जोड़ी ने मिलकर मैच के 29वें मिनट तक स्कोर को 15-18 से 21-18 में पहुंचा दिया.

भारत ने बैडमिंटन में भी जीता गोल्ड

भारत की इस जोड़ी ने दूसरे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरे मैच के ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल कर ली. दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने इस फाइनल मैच में एक आखिरी बार वापसी करने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय जोड़ी उन्हें ऐसा करने नहीं दिया और दूसरा गेम 27वें मिनट में 21-16 से अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच के लगातार दो गेम्स में जीत हासिल करके भारत की इस जोड़ी ने एशियाई खेल 2023 के बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs AFG Asian Game 2023 : भारत ने क्रिकेट में जीता गोल्ड, ऋतुराज गायकवाड़ Gold जीतने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

भारत ने एशियन गेम्स में अब कुल 102 मेडल जीत लिए हैं, जिनमें 27 गोल्ड, 35  सिल्वर, और 40 ब्रॉन्स मेडल शामिल है. आपको बता दें कि भारत ने 72 साल में पहली बार एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल्स अपने नाम किया है.

Indian Cricket team Gold यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Asian Games 2023 Asian Games 2023 Badminton India in Asian Games 2023 India at Asian Games 2023 Badminton gold Gold medals for India in Asain Games 2023 Medal Tally of Asain Games india Medal Tally of Asain Games
Advertisment
Advertisment
Advertisment