भारत को यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में गुरुवार को एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल हुए हैं. भारत को भाला फेंक एफ-46 स्पर्धा में एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ है. इसके अलावा, उसे गोला फेंक स्पर्धा में भी कांस्य पदक मिला है.
सुंदर सिंह ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने कुल छह प्रयासों में से पांचवें प्रयास में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 61.33 मीटर की दूरी तय करते हुए रजत पदक पर निशाना साधा.
इसी स्पर्धा में रिकु ने तीसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने 60.92 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक हासिल हुआ.
और पढ़ें: Youth Olympics 2018: सौरभ चौधरी ने 10मीं. पिस्टल इवेंट में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल
भारत के एक अन्य एथलीट टेक चंद ने गोला फेंक स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता. उन्होंने 8.85 मीटर की दूरी तय करते हुए कांस्य पदक हासिल किया.
Source : IANS