Advertisment

Paris Olympic 2024: 'नाव पर मार्च करेंगे एथलिट तो...', ओपनिंग सेरेमनी में बदल जाएगा 128 साल का इतिहास

Paris Olympic 2024: इस बार ओलंपिक का उद्घाटन कुछ इस तरह किया जाना है जिससे पिछले 128 साल का इतिहास बदल जाएगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
opening ceremony Paris Olympic 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी ओलंपिक इतिहास में सबसे अनोखी होगी (Pic- Social Media)

Advertisment

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. 206 सदस्य देशों के 10,500 से ज्यादा एथलिट इस बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. भारत से 117 एथिलट पेरिस ओलंपिक में पहुंचे में हैं. उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा. इस बार ओलंपिक का उद्घाटन कुछ इस तरह किया जाना है जिससे पिछले 128 साल का इतिहास बदल जाएगा. 

टूटेगा 128 साल का रिकॉर्ड 

ओलंपिक की शुरुआत 1896 में हुई थी. 1896 से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2021 तक ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम हमेशा स्टेडियम में आयोजित की गई है लेकिन पेरिस ओलंपिक बिल्कुल अलग होने वाली है. ओपनिंग सेरेमनी का पूरा कार्यक्रम एफिल टावर और सीन नदी पर होना है. यह पहली बार है जब ओपनिंग कार्यक्रम स्टेडियम से अलग हो रहा है. इस तरह इस बार का उद्घाटन काफी ऐतिहासिक होगा. 

क्या विशेष है ओपनिंग सेरेमनी में?

ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को फ्रांस के समयानुसार  शाम 7.30 बजे से शुरु होगी. भारत में इसे रात 11 बजे से देखा जा सकता है. उद्घाटन समारोह में पेरिस के इतिहास, संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया जाएगा.आयोजन की जिम्मेदारी फ्रांस के एक्टर और डायरेक्ट थॉमस जॉली के हाथ में सौंपी गई है.

कोरियग्राफर मॉड ले प्लेडेक के अनुसार, हर पुल पर डांसर्स रहेंगे. इसके लिए 3000 डांसर्स और कलााकारों की टीम तैयार की गई है.सीन नदी पर 6 किलोमीटर लंबे परेड का भी आयोजन किया जाना है साथ ही इस बार एथलिट ट्रैक पर नहीं बल्कि 100 नाव पर सवार होकर सीन नदी पर मार्च करेंगे. इसके बाद मशाल जलाकर ओलंपिक की शुरुआत की जाएगी. 

यह भी पढ़ें-  Paris Olympics Live Streaming: भारत में कब-कहां और कैसे देखें पेरिस ओलंपिक का लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानें सभी डिटेल्स

Paris Olympic 2024 Olympic 2024 Paris Olympic 2024 News
Advertisment
Advertisment