AUS vs ENG: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज चेस्टर-ली-स्ट्रीट के रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 304 रन बनाए हैं. टीम के लिए एलेक्स कैरी 77 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं स्मिथ ने 60 रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट झटके. वहीं लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, विल जैक और ब्रायडन कार्स को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 21 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. जोफ्रा आर्चर ने मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शॉर्ट 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 47 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. कप्तान मिचेल मार्श को कार्स ने अपना शिकार बनाया. मार्श 24 रन बनाकर चलते बने.
स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा फिफ्टी
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का मोर्चा कैमरन ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने संभाला. इसके बाद कैमरुन ग्रीन को बैथल की ने चलता किया. ग्रीन 42 रन बनाकर आउट हुए. फिर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा. विल जैक्स ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. लाबुशेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर स्टीव स्मिथ के रूप में जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया. स्मिथ 82 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे.
एलेक्स कैरी ने खेली 77 रनों की पारी
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं आरोन हार्डी ने 26 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं आखिरी में एलेक्स कैरी 77 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्के लगाए. पिछले मैच में भी उन्होंने 72 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: USA vs UAE: 16 चौके और 5 छक्के...,भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, महज इतने गेंद में ठोक दिया 155 रन