Advertisment

Babar Azam: बाबर आजम ने लगाया शतक, विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फॉर्म में लौट आए हैं. बाबर पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस कप में खेल रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. इस दौरान शतक जड़ते हुए उन्होंने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Babar Azam Virat Kohli

Babar Azam breaks Virat Kohli record (Image-X)

Advertisment

Babar Azam breaks Virat Kohli record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और फैंस अक्सर टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से करते हैं. रन मशीन कोहली को किंग कहा जाता है तो पाकिस्तानी फैंस ने भी बाबर को किंग कहना शुरु कर दिया. लेकिन बाबर लंबे समय से हर फॉर्मेट में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आलोचना का शिकार रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराया जा रहा चैंपियंस कप बाबर के लिए काफी लकी साबित हुआ है. बाबर फॉर्म में लौट आए हैं और इस टूर्नामेंट में जमकर रन बना रहे हैं.

बाबर का शतक

बाबर आजम चैंपियंस कप में स्टैलियंस के लिए खेल रहे हैं. डॉल्फिंस के खिलाफ खेलते हुए बाबर ने 100 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 104 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 50 ओवर में 271 का स्कोर बना दिया. अपनी इस शतकीय पारी से बाबर ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.  

तोड़ा विराट का रिकॉर्ड 

लिस्ट ए क्रिकेट में बाबर आजम का ये 30 वां शतक था. उनका ये शतक 180 वीं पारी में आया है. इस शतक के लगाते हुए बाबर ने विराट का लिस्ट ए में सबसे तेज 30 शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि विराट ने 199 मैचों में 30 शतक लगाए थे. इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए बाबर ने विराट से 19 पारियां कम खेली हैं.

खुश हुए बाबर फैंस

बाबर आजम के फैंस को सिर्फ एक बहाना चाहिए होता है विराट कोहली को कमतर बताने के लिए. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में जहां विराट सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए वहीं बाबर ने शतक जड़ दिया. इस वजह से बाबर फैंस फिर से उन्हें बेहतर और विराट को कमतर बताने पर लगे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हालांकि यहां बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान गई थी और सभी 4 पारियों में बाबर फ्लॉप रहे थे. उनका सीरीज में सर्वाधिक स्कोर 31 रहा था.   

ये भी पढ़ें-   Sanju Samson: शतक के करीब संजू सैमसन, दमदार पारी से इंडिया डी को संभाला

ये भी पढ़ें-  Video: राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की तारीफ में कही ये बात, सुनकर खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

ये भी पढ़ें-  Viral Video: 'इनको बाबर-बाबर करने दो....', सरफराज अहमद ने Babar Azam के सामने ही कर दी भारी बेइज्जती

Virat Kohli cricket news in hindi Babar azam
Advertisment
Advertisment
Advertisment