Babar Azam PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति उस समय बनी जब उन्होंने तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंदबाज जो रुट का एक आसान कैच टपका दिया. इसका फायदा उठाते हुए जो रुट ने दोहरा शतक लगा दिया है. बाबर की निराशाजनक फिल्डिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बाबर ने टपकाया आसान कैच
बाबर ने आजम ने शॉर्ट मिड विकेट पर जो रुट का एक आसान कैच टपका दिया. नसीम शाह की शॉर्ट गेंद को जो रुट सीधे बाबर आजम के हाथ में ही खेल बैठे थे. कैच बेहद आसान था और रुट का आउट होना तय था. लेकिन इस आसान कैच को भी बाबर ने टपका दिया. इसे देख नसीम शाह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हंसते हुए नसीम ने अपना सर पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जो रुट ने जड़ा दोहरा शतक
बाबर आजम से मिले जीवनदान का जो रुट ने पूरा फायदा उठाया और अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगा दिया. खबर लिखे जाने तक जो रुट 335 गेंद में 15 चौके की मदद से 229 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं हैरी ब्रुक 233 गेंद में 192 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 355 रन की साझेदारी कर ली है. इंग्लैंड ने 121 ओवर में 3 विकेट पर 605 रन बनाकर पाकिस्तान पर 49 रन की बढ़त ले ली है.
पाकिस्तान ने बनाए थे 556 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 556 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक, शाम मसूद और सलमान अली आगा ने शतक लगाए थे जबकि सउद शकील ने 82 रन की पारी खेली थी. अब्दुल्ला ने 184 गेंद में 102, शान ने 177 गेंद में 151 और सलमान अली आगा ने 119 गेंद में 104 रन बनाए. पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर 556 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Viral Video: गुस्से से भरी थी अर्शदीप सिंह की आंखें, नजर नहीं मिला सका बांग्लादेशी ओपनर
ये भी पढ़ें- Video: हार्दिक पांड्या का ये कैच देख आप विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव वाला कैच याद करेंगे
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: मुझे माफी मांगनी पड़ी थी, किसके दबाव में इस पाकिस्तानी दिग्गज ने तेंदुलकर से मांगी थी माफी, खुद किया खुलासा