Advertisment

BAN vs SA: स्पिन पिच पर कगिसो रबाडा की पेस का आतंक, साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट में बुरी तरह हारी बांग्लादेश

BAN vs SA: साउथ अफ्रीका ने ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका मे बांग्लादेश को हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BAN vs SA

BAN vs SA (Image- Social Media)

Advertisment

BAN vs SA: ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच को साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन के पहले ही सत्र में हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका की इस जीत में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का अहम योगदान रहा.

कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी

एशियाई देशों की पिच अधिकांशत: स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं. बांग्लादेश की पिच भी स्पिन फ्रेंडली ही होती है. लेकिन एक तेज गेंदहाज की क्षमता क्या होती है वो साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दिखाया. रबाडा ने इस स्पिन पिच पर घातक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. रबाडा ने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लिए.

काइल वेरेन का शतक

बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने एक समय साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई थी और पहली पारी में 108 रन पर 6  विकेट खोकर संकट में थी. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने 144 गेंद पर 114 रन बनाकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि एक बड़ी लीड दिलाई जो अंत में निर्णायक साबित हुए. इस शतकीय पारी के लिए वेरेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. 

ये भी पढें-  Big news: हार्दिक या सूर्या नहीं, IPL 2025 में ये खिलाड़ी हो सकता है मुंबई इंडियंस का कप्तान

ऐसा रहा मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था लेकिन पहली पारी में 106 पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाकर 202 रन की लीड ली थी. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य मिला था. अफ्रीकी टीम ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. 

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: पुणे टेस्ट से कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित और गंभीर ने इन दो दिग्गजों को भी निकाला

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर

cricket news in hindi Kagiso Rabada South Africa vs Bangladesh BAN vs SA
Advertisment
Advertisment
Advertisment