Advertisment

Barinder Sran: एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, लिखा इमोशनल पोस्ट

Barinder Sran Retirement: एमएस धोनी की कप्‍तानी में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले बरिंदर सरन ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया था. उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Barinder Saran

एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास (Social Media)

Barinder Sran Retirement: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की. उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्‍होंने आखिरी साल 2016 मे इंटरनेशनल मैच खेला था. बरिंदर सरन ने इंस्‍टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस दौरान उन्‍होंने अपनी जर्नी को बताया. साथ ही कोच से लेकर मैनेजमेंट और साथियों का आभार जताया.

Advertisment

क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिया 

बरिंदर सरन ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'जैसे ही मैंने ऑफिशियली क्रिकेट से संन्‍यास लिया मैं भरे दिल के साथ अपनी यात्रा को याद करता हूं. 2009 में बॉक्सिंग से स्विच करने के बाद से क्रिकेट ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए हैं. तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरा भाग्यशाली आकर्षण बन गई और आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए दरवाजे खुल गए, और आखिरकार 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सर्वोच्च सम्मान मिला.'

मैं सभी अवसरों का आभारी हूं 

उन्‍होंने लिखा, 'भले ही मेरा इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन उस दौरान बनाई गई यादें हमेशा मुझे याद रहेंगी. मुझे सही कोच और मैनेजमेंट देने के लिए मैं ईश्वर का सदैव आभारी हूं, जिन्होंने मेरी पूरी जर्नी में मेरा साथ दिया. जैसे ही मैं इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं क्रिकेट द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं. अंत में जैसा कि कहा जाता है, "आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती", इसलिए सपने देखते रहें.'

बरिंदर सरन ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ एसएस धोनी की कप्तानी में साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया. हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं, बुमराह अब भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं.

सरन का करियर

बरिंदर सरन ने भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 6 विकेट चटकाए. वहीं, दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 6 विकेट झटके हैं. हालांकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 विकेट हासिल किए. जबकि लिस्ट ए के 31 मुकाबलों में 45 विकेट चटकाए. 48 टी20 मैचों में उनके नाम 45 विकेट दर्ज है.

यह भी पढ़ें:  'पहले दिन दोनों ने बात तक नहीं की', जानें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली और द्रविड़ ने कैसे खत्म किया रोहित-हार्दिक की लड़ाई

Advertisment

Barinder Sran
Advertisment
Advertisment