Cricket: टी 20 क्रिकेट आने के बाद शॉट्स में रचनात्मकता बढ़ गई है. एबी डीविलियर्स और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने शॉट के नए नए तरीके ईजाद किए हैं जिन्हें अब हर बल्लेबाज फॉलो कर रहा है. इसी वजह से टी 20 फॉर्मेट का रोमांच किसी भी दूसरे फॉर्मेट से ज्यादा है. लेकिन आपको बता दें कि टी 20 फॉर्मेट के आने से पहले ऐसे भी शॉट खेले जाते थे जिन्हें देखने का अलग ही आनंद होता था. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पुराना है और पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच का है. वीडियो में गेंदबाजी पर क्रेग मैकमिलन हैं जबकि बल्लेबाजी पर मोईन खान हैं. मैकमिलन की लेग साइड गेंद को मोईन घुमाकर खेलते हैं. गेंद बाउंड्री की तरफ चली जाती है. हालांकि गेंद छक्के के लिए नहीं जाती है, चौका ही रह जाती है लेकिन उस शॉट को खेलने की कोशिश में मोईन विकेट पर गिर जाते हैं.
बल्लेबाज के करियर पर नजर
मोईन खान पाकिस्तान के सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 1990 से 2004 के बीच 69 टेस्ट में 4 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए 2741 रन उन्होंने बनाए हैं. वहीं 219 वनडे में 12 अर्धशतक लगाते हुए 3266 रन उन्होंने बनाए हैं. मोईन पाकिस्तान की कप्तानी भी कर चुके हैं. फिलहाल ऐसे ही विकेटकीपर गिरते हुए उनके बेटे आजम खान की तस्वीरें भी काफी वायरल होती हैं.
ऐसा रहा है दिग्गज ऑलराउंडर का करियर
क्रेग मैकमिलन न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं. 1997 से 2007 के बीच मैकमिलन ने 55 टेस्च में 3116 रन बनाए हैं और 28 विकेट लिए हैं. 197 वनडे में 4707 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए हैं. वहीं 8 टी 20 में 181 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: मयंक यादव को भूल जाएंगे, KKR नीलामी में इस तूफानी गेंदबाज पर लगाने वाली है तगड़ी बोली, सिर्फ ये है शर्त्त
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: फैंस के निशाने पर आए गौतम गंभीर, वही काम कर रहे जिसके लिए दूसरों की आलोचना करते थे
ये भी पढ़ें- Babar Azam: बाबर आजम फर्जी है, खुद को क्रिकेट से बड़ा मानता है, बेहद करीबी ने खोली बाबर की पोल, जानें और क्या कहा?