IND vs BAN T20: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. इस सीरीज से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों आराम दिया गया है. कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने नजरअंदाज किया है जो टी 20 के धुरंधर हैं. आईए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी...
ईशान किशन
ईशान को फिर से नजरअंदाज किया गया है और उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. 2024 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ने और घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता न देने से बीसीसीआई किशन से नाराज है और इसी वजह से सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर करने के साथ ही उन्हें टीम से भी बाहर रख रही है. बांग्लादेश सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है. किशन 32 टी 20 में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
युजवेंद्र चहल
भारत की तरफ से टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई ने फिर से नजरअंदाज कर दिया है. टी 20 विश्व कप में टीम में शामिल होने के बावजूद चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और उसके बाद से लगातार उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. काउंटी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वे बांग्लादेश सीरीज में जगह नहीं बना सके. चहल ने भारत के लिए 80 टी 20 में 96 विकेट लिए हैं.
दीपक हुड्डा
एक समय टी 20 टीम का नियमित हिस्सा रहे और इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भी बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया है. 29 साल के हुड्डा ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2023 में खेला था. वे 21 टी 20 में 1 शतक की मदद से 368 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- SL vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए अबूझ पहेली बने श्रीलंकाई स्पिनर, 1 दिन में कीवी टीम ने गंवाए 13 विकेट, पारी से लगभग तय
ये भी पढ़ें- अभी अभी आई बड़ी खबर, बनारस के लोगों की लग गई लॉटरी, पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की T20 टीम, इसे मिलेगी कप्तानी!