IND vs AUS: BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया का माइंडगेम शुरू, खतरनाक गेंदबाज की बातें भारतीय फैंस को नहीं आएगी पसंद

IND vs AUS: भारतीय टीम को अपने घर पर टेस्ट में न्यूजीलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है. इसी महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. इसी बीच कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS

BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया का माइंडगेम शुरू (Social Media)

Advertisment

IND vs AUS: भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पहली बार घर में 3-0 से क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वहीं, अब भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. टीम इंडिया इसी महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. कंगारूओं को उनकी सरजमीं पर हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का बड़ा बयान सामने आया है. कंगारू गेंदबाज का मानना है कि टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार उनकी टीम के लिए अच्छी रिजल्ट है.

भारतीय प्लेयर्स का कॉन्फिडेंस जरूर थोड़ा कम होगा

जोश हेजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद भारतीय खिलाड़ियों की कॉन्फिडेंस को थोड़ा झटका लगा होगा. भारतीय टीम में शामिल कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले यहां खेल चुके हैं और कई ऐसे हैं जो पहली बार खेलेंगे.

ऐसे में वह चीजों को लेकर अब थोड़ा असमंजस की स्थिति में होंगे, लेकिन इससे बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ये बात सही है कि ये रिजल्ट हमारे लिए काफी अच्छा जरूर है, लेकिन इससे आप न्यूजीलैंड टीम से उनकी जीत का श्रेय नहीं ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने वहां की परिस्थितियों के अनुसार काफी बेहतर खेल दिखाया है.

ये सीरीज एशेज के बराबर

Border-Gavaskar Trophy टेस्ट सीरीज को लेकर जोश हेजलवुड ने कहा कि जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं तो उस सीरीज की अहमियत काफी बढ़ जाती है. हमारे लिए ये सीरीज बिल्कुल एशेज के बराबर है, क्योंकि स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा देखने को मिलेगा और मुझे लगता कि टीवी रेटिंग भी काफी ऊपर जाती है. इसके अलावा मुझे ये भी सुनने को मिला है कि ये सीरीज अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: रोहित-गंभीर की भयंकर गलती, तीनों टेस्ट से इस मैच विनर को रखा बाहर, प्लेइंग XI में देते मौका तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलती 3-0 से जीत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB को मिलने वाला है दूसरा क्रिस गेल, लगातार 3 शतक ठोक मचाई सनसनी

ind-vs-aus Border Gavaskar Trophy Josh Hazlewood
Advertisment
Advertisment
Advertisment