IND vs SL: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. इस सीरीज से पहले श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लागा है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा टी 20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Dushmantha Chameera ruled out of India series
Advertisment

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. इस सीरीज से पहले श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लागा है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा टी 20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चमीरा टीम के अहम गेंदबाज हैं इसलिए उनका बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है. बोर्ड द्वारा चमीरा के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द किया जाएगा. 

इंजरी रही है बड़ी समस्या 

दुश्मंथा चमीरा को मौजूदा समय में श्रीलंका का बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है. इस तेज गेंदबाज की क्षमता पर बोर्ड भी भरोसा करता है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देता है लेकिन चमीरा का समस्या इंजरी रही है. 2022 के बाद से वे लगातार इंजरी के शिकार रहे हैं और टीम से बाहर रहे हैं. इंजरी की वजह से चमीरा एशिया कप  2022, टी 20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023 और  वनडे विश्व कप 2023 से बाहर  रहे हैं. 

करियर पर एक नजर 

32 साल के चमीरा तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. वे 12 टेस्ट में 32, 52 वनडे में 56 और 55 टी 20 में 55 विकेट ले चुके हैं. चमीरा को उनकी तेज गति और बल्लेबाजों को अपनी उछाल लेती गेंदो से परेशान करने के लिए जाना जाता है. 

Dushmantha Chameera india vs sri lanka t20 Dushmantha Chameera ruled out Dushmantha Chameera injury Dushmantha Chameera replacement IND vs Sri Lanka T20 Series IND vs Sri Lanka Updates IND vs Sri Lanka ODI series
Advertisment
Advertisment
Advertisment