IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. इस सीरीज से पहले श्रीलंका टीम को तगड़ा झटका लागा है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा टी 20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चमीरा टीम के अहम गेंदबाज हैं इसलिए उनका बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है. बोर्ड द्वारा चमीरा के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द किया जाएगा.
इंजरी रही है बड़ी समस्या
दुश्मंथा चमीरा को मौजूदा समय में श्रीलंका का बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है. इस तेज गेंदबाज की क्षमता पर बोर्ड भी भरोसा करता है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देता है लेकिन चमीरा का समस्या इंजरी रही है. 2022 के बाद से वे लगातार इंजरी के शिकार रहे हैं और टीम से बाहर रहे हैं. इंजरी की वजह से चमीरा एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 से बाहर रहे हैं.
करियर पर एक नजर
32 साल के चमीरा तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. वे 12 टेस्ट में 32, 52 वनडे में 56 और 55 टी 20 में 55 विकेट ले चुके हैं. चमीरा को उनकी तेज गति और बल्लेबाजों को अपनी उछाल लेती गेंदो से परेशान करने के लिए जाना जाता है.