Cricket History: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. सचिन तेंदुलकर ने जहां शतकों का शतक लगाया है. वहीं विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, जो रुट जैसे बल्लेबाजों ने भी शतकों का रिकॉर्ड बनाया है लेकिन इन सभी बल्लेबाजों के नाम टी 20 में शतक, वनडे में दोहरा शतक और टेस्ट में तिहरा शतक का रिकॉर्ड नहीं है. ये रिकॉर्ड बाएं हाथ के एक विध्वंसक बल्लेबाज के नाम है.
इस बल्लेबाज के नाम है रिकॉर्ड
टी 20 में शतक, वनडे में दोहरा शतक और टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं क्रिस गेल. वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज के नाम ये ऐसा रिकॉर्ड है जो दुनिया के किसी भी दूसरे बल्लेबाज के नाम नहीं है. टी 20 में 2 अंतराष्ट्रीय शतक लगाने वाले गेल ने वनडे विश्व कप 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 437 गेंद में 34 चौके और 9 छक्के लगाते हुए 333 रन की पारी खेली थी.
करियर पर एक नजर
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल 1999 में भारत के खिलाफ वनडे से अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. 1999 से 2021 के बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में 15 शतक लगाते हुए उन्होंने 7214, वनडे में 25 शतक लगाते हुए 10480 और टी 20 में 2 शतक लगाते हुए 1899 रन बनाए हैं. इसके अलावा टेस्ट में 73, वनडे में 167 और टी 20 में 20 विकेट लिए हैं. टी 20 लीग में क्रिस गेल का जबरस्त दबदबा रहा है. दुनिया की सभी बड़ी टी 20 लीग खेल चुके इस खिलाड़ी ने 142 मैचों में 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाते हुए 4965 रन बनाए हैं और 18 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Travis Head: ट्रेविस हेड ने सैम करन को ऐसा कूटा है कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे, देखें Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम
ये भी पढ़ें- SCO vs AUS: विश्व कप ट्रॉफी का मिशेल मार्श ने किया था अपमान, अब स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पकड़ाया झुनझुना, उड़ा मजाक देखें Video