कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 47 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भाला फेंक प्रतियोगिता में अन्नू रानी ने देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. अन्नू रानी ने 60 मीटर के सबसे बेहतरीन प्रयास के साथ यह उपलब्धि हासिल की. आज दिन देश के लिए काफी गौरवान्वित करने वाला है, क्योंकि आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 देश को हर प्रतियोगिता में पदक मिल रहा है.
अन्नू रानी (Annu Rani) ने आज थर्ड अटेंम्ट में 60 मीटर दूर जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) कर थर्ड पोजिशन पर कब्जा किया. इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की केलसे ली बार्बर (Kelsey Lee Barber) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने में सफलता हासिल की. बार्बर 64.43 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की ही मैकेंजी लिटिल (Mackenzie Little) 64.27 मीटर के दूर भाला फेंक सेकेंड पोजिशन पर कब्जा किया.
Source : Sports Desk