उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल-2018 में भारोत्तोलान की 69 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश की महिला खिलाड़ी पूनम यादव को 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
पूनम उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं।
इनाम के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री ने पूनम यादव को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद दिए जाने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पूनम यादव ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का का मान बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरा राज्य गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी।'
गौरतलब है कि पूनम ने रविवार को ही भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला है।
और पढ़ें: IPL 2018: आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले राहुल कौन हैं
Source : IANS