CWG 2018: 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में गगन-चैन हुए बाहर

भारत के अनुभवी निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में निराशा हाथ लगी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में गगन-चैन हुए बाहर

गगन नारंग (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के अनुभवी निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल में खाली हाथ रह गए। दोनों को केवल निराशा ही हाथ लगी है। गगन को इस स्पर्धा के फाइनल में सातवां और चैन को चौथा स्थान हासिल हुआ। 

भारतीय अनुभवी निशानेबाज गगन ने फाइनल में कुल 142.3 अंक हासिल किए, वहीं चैन को 204.8 अंक हासिल हुए। 

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक वेल्स के डेविड फेल्प्स को हासिल हुआ। उन्होंने 248.8 अंक लिए और साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। 

स्कॉटलैंड के नील स्टर्टन को 247.7 अंकों के साथ रजत पदक हासिल हुआ और इंग्लैंड के केनेथ पार ने 226.6 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 

इससे पहले, गगन और चैन सिंह ने स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। गगन ने क्वलीफिकेशन में तीसरा स्थान, तो चैन सिंह ने छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

गगन ने क्वालीफिकेशन में कुल 617.0 अंकों का स्कोर किया, वहीं चैन सिंह ने 614.2 अंकों का स्कोर किया।

गगन ने पहले राउंड में 102.5, 104.8, तीसरे में 102.3, चौथे में 103.2, पांचवें में 103.4 और आखिरी राउंड में 100.8 का स्कोर किया। वहीं चैन सिंह ने 104.3, 104.2, 103.1,100.9, 102.3, 99.4 का स्कोर किया। 

Source : IANS

Chain Singh gagan narang
Advertisment
Advertisment
Advertisment