ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का सफर समाप्त हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के एथलीटों ने अपने सुनहरे प्रदर्शन से भारत की झोली में कुल 66 मेडल डाले।
इस बार भारत ने 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। आइए जानते हैं इस बार कॉमनवेल्थ में पदकों के मामले में कौन सा देश कहां रहा।
मेडल टैली में पहले स्थान पर 79 गोल्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया रही। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 198 मेडल जीता जिसमें 79 गोल्ड, 59 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
राष्ट्रमंडल खेलों में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड जिसने 45 गोल्ड, 59 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज के साथ कुल 136 पदक जीते।भारत तीसरे स्थान पर 66 पदकों के साथ रहा जिसमें इंडिया के एथलीटो ने 26 गोल्ड जीते।
इस बार पदक तालिका में चौथे स्थान पर कनाडा है जिसने 15 गोल्ड मेडल जीते हैं। जबकि उसके एथलीटों ने 40 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। कनाडा की कुल पदकों की संख्या 82 रही।
पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसने 45 पदक जीते हैं जिसमें 14 गोल्ड, 16 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज है।
छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका है। साउथ अप्रीका ने 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। कुल पदकों की संख्या 37 रही। सातवें स्थान पर वेल्स है, जिसने कुल 36 पदक जीते हैं जिसमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज शामिल है।
आठवें नंबर पर मेडल टैली में स्कॉटलैंड है। कुल 44 पदक स्कॉटलैंड ने जीते है, जिसमें 9 गोल्ड मेडल है। नौवें स्थान पर 9 गोल्ड के साथ नाइजीरिया और दसवें नंबर पर साइप्रस है जिसने 8 गोल्ड जीते हैं।
और पढ़ें: CWG 2018: 27 शूटर्स, 16 पदक, 7 गोल्ड और भारतीय निशानेबाजों ने बता दिया यह अर्जुन-द्रोणाचार्य का देश है
HIGHLIGHTS
- भारत की झोली में इस साल कुल 66 मेडल आए
- भारत मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रहा
- सबसे उपर ऑस्ट्रेलिया 198 पदकों के साथ है
Source : News Nation Bureau