भारत की महिला बास्केटबॉल टीम को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में यहां जमैका से 57-66 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम लय में नजर नहीं आई और पूरे मैच के दौरान जमैका की टीम ने भारत पर अपना दबदबा बनाए रखा।
कप्तान शिरीन लिमये (18 अंक) और पावर फॉरवर्ड जीना सकारिया (12 अंक) ने मैच में भारत की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं मिल पाया।
जमैका ने रिबाउंड पर भारत को काफी परेशान किया। जमैका ने कुल 19 ऑफेंसिव रिबाउंड हासिल किए।
भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मलेशिया और 8 अप्रैल को न्यूजीलैंड से होगा।
और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: तैराकी में सेमीफाइनल में हारे नटराज और वीरधवल
Source : IANS