भारतीय निशानेबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया।
बेलमोंट शूटिग सेंटर में हुई इस स्पर्धा में हालांकि, दीपक कुमार पदक जीतने से चूक गए। उन्हें छठा स्थान हासिल हुआ।
दीपक और रवि ने क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष-2 में स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन फाइनल में केवल रवि ही कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
रवि ने फाइनल में कुल 224.1 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया की झोली में गया।
आस्ट्रेलिया के डेन सेम्पसन ने कुल 245 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया और सोना जीता। बांग्लादेश के बाकी अबदुल्ला हेल को 224.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला। उन्होंने रजत पर कब्जा जमाया।
और पढ़ें: CWG 2018: मनू भाकर के पिता हुए भावुक कहा- वह कभी भी खाली हाथ नहीं आई
Source : IANS