Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: तैराकी में वीरधवल खडे पहुंचे सेमीफाइनल में, साजन प्रकाश बाहर

भारत के वीरधवल खडे ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि उनके हमवतन साजन प्रकाश बाहर हो गए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: तैराकी में वीरधवल खडे पहुंचे सेमीफाइनल में, साजन प्रकाश बाहर

भारत के वीरधवल खडे (फोटो आईएएनएस)

Advertisment

भारत के वीरधवल खडे ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि उनके हमवतन साजन प्रकाश बाहर हो गए हैं।

गोल्ड कोस्ट ओपटस एक्वाटिक सेंटर में खेली गई स्पर्धा में हीट-5 में वीरधवल ने 24.52 का समय निकाला और पांचवां स्थान हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका के रयान कोएटजी ने इस हीट में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 23.94 का समय निकाला।

महाराष्ट्र के वीरधवल चोट के बाद वापसी कर रहे थे। उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ते हुए प्रकाश को मात दी जिनकी शुरुआत अच्छी रही थी। प्रकाश ने 25.11 का समय निकाला।

स्पर्धा के सेमीफाइनल राउंड गुरुवार को ही खेले जाएंगे।

और पढ़ेंः कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: महिला हॉकी में वेल्स ने उलटफेर कर भारत को 3-2 से हराया

Source : IANS

News in Hindi Sajan Prakash commonwealth games 2018 cwg 2018 veerdhawal khare veerdhawal khare in semifinal sajan out swimming championsip
Advertisment
Advertisment