कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 61 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन अब भी जारी है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey) को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) से हार का सामना करना पड़ा. उम्मीद थी कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम गोल्ड मेडल जीतेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय हॉकी टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना होगा.
भारतीय पुरुष हॉकी (Indian Men's Hockey) टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची थी. लेकिन भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से फाइनल मुकाबले में 7-0 करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम (Australia Hockey Team) ने भारतीय हॉकी टीम को हराकर लगातार सातवीं बार गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुई.
आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने सोने की बरसात कर दी है. आज दिग्गज बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीता. लक्ष्य सेन से पहले पीवी सिंधु ने भी गोल्ड मेडल जीता. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर देश को सोना दिलाया. खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधु एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है.
इसके अलावा बैडमिंटन में पुरुष डबल के फाइनल इवेंट में सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही कीर्तिमान रच दिया है. इसके अलावा टेबल टेनिस पुरुष एकल फाइनल में इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal) ने देश एक और सोना दिलाया है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने भी किया कमाल, देश को दिलाया सोना
मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत की झोली में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पहले पायदान पर 178 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे पायदान पर 175 पदकों के साथ इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 57 गोल्ड, 65 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा है. कनाडा 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.