Advertisment

CWG 2022: स्मृति मंधाना का एक और शानदार अर्धशतक, बना दिया यादगार

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team), इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का अहम मुकाबला खेल रही है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 26 पदक जीतने में सफलता हासिल की है. जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team), इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का अहम मुकाबला खेल रही है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम का ये फैसला बिल्कुल सही साबित होता हुआ भी दिखाई दे रहा है. 

टीम इंडिया से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shefali Verma) सलामी बल्लेबाजी करने आईं हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आज के मुकाबले में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों का सामना कर 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और तीन छक्के निकले. 

टीम इंडिया (Team India) की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए कॉमनवेल्थ 2022 काफी यादगार रहेगा. क्योंकि मंधाना के बल्ले से खूब रन बरस रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में स्मृति मंधाना अर्धशतक लगाईं हैं. इससे पहले भारतीय महिला टीम पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ी थी. इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था. मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने  कॉमनवेल्थ 2022 में बारबडोस के खिलाफ पांच रन पर ही आउट हो गईं थी. लेकिन इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने एक रिकॉर्ड बनाने में सफल हुईं थीं. स्मृति मंधाना टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाली टीम इंडिया की दूसरी खिलाड़ी बन गईं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : बस 50 रन फिर सूर्यकुमार यादव बन जाएंगे बादशाह!

टी20 में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पुरुष टीम के कप्तान के क्लब में शामिल होने में सफलता हांसिल की. स्मृति मंधाना बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 80 पारियों में 27.45 की औसत से 2065 बनाईं हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं. 

Rohit Sharma उप-चुनाव-2022 Smriti Mandhana smriti mandhana runs Indian womens team indian opener smriti mandhana in t20i
Advertisment
Advertisment