Advertisment

CWG 2022: भारतीय महिला टीम को गोल्ड जीतने के लिए बनाने होंगे इतने रन

CWG 2022: पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 8 विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारतीय महिला टीम को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
India vs Australia

India vs Australia( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 49 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 8 विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारतीय महिला टीम को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 162 रन बनाने होंगे. 

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women's cricket team) से एलिसा हेली (Alyssa Haley) और बेथ मूनी (Beth Mooney) सलामी बल्लेबाजी करने आईं. एलिसा 12 गेंदों का सामना करते हुए 7 बनाकर पवेलियन लौट गईं. दूसरी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 41 गेंदों का सामना कर 61 रनों का शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान मूनी के बल्ले से 8 चौके देखने को मिले. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने 36 रनों की पारी खेली. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आई एश गार्डनर (Ash Gardner) ने 25 रनों की पारी खेली. राचेल हेंस की 18 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम 161 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हुई है. 

गेंदबाजों की बात करें टीम इंडिया ने रेणुका सिंह (Renuka Singh) से गेंदबाजी की शुरूआत कराई. रेणुका सिंह ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 25 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. स्नेह राणा (Sneh Rana) ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 38 रन खर्च कर 2 विकेट झटका. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 30 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. राधा यादव ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 24 रन खर्च कर एक विकेट लिया. इसके अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. 

sports news in hindi IND-W vs AUS-W India Women Cricket team ind w vs aus w cwg final india vs australia women cricket live Indian w
Advertisment
Advertisment
Advertisment