Advertisment

CWG 2022: डोपिंग में पकड़े गए इस खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, ब्रॉन्ज किया अपने नाम

CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने स्नैट में 163 किलोग्राम भार उठाया, तो वहीं क्लीन और जर्क में 192 किलोग्राम उठाया. लवप्रीत ने कुल 335 किलोग्राम वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम करने में सफल हुए. भारत के लिए लवप्रीत सिंह ने 14वां मेडल जीता है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Lovepreet Singh win bronze medal

Lovepreet Singh win bronze medal ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांचवें दिन कल भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किया. तो छठें दिना यानि कि आज भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के दिग्गज वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने 109 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. लवप्रीत सिंह ने स्नैट में 163 किलोग्राम भार उठाया, तो वहीं क्लीन और जर्क में 192 किलोग्राम उठाया. लवप्रीत ने कुल 335 किलोग्राम वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम करने में सफल हुए. भारत के लिए लवप्रीत सिंह ने 14वां मेडल जीता है. 

आपको बता दें कि लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने सभी 6 प्रयास में शानदार किया. उन्होंने स्नैच में पहले ही प्रयास में 157 किलोग्राम भार उठाया. दूसरे में 161 और 163 किलोग्राम भार उठाया. फिर क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले ही प्रयास में 196 किलोग्राम वजन उठाया. दूसरे प्रयास में 189 और तीसरे प्रयास में 192 किलोग्राम वजन उठाया. लवप्रीत सिंह टॉप पर चल रहे थे, लेकिन बाद में पीछे हो गए. 

लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) के बेहतरीन प्रदर्शन से देश को एक और मेडल मिला. आपको बता दें कि साल 2019 में लवप्रीत सिंह ने ऐसा दौर भी देखा था, जिससे कोई भी एथलीट सहन कर पाता. आइए जानते हैं कि लवप्रीत सिंह ने कैसा दौर झेला था. दरअसल, लवप्रीत सिंह, साल 2019 में  विशाखापत्तनम में खेले गए सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में डोपिंग में पकड़े गए थे. जिसके बाद लवप्रीत को सस्पेंड कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कॉमनवेल्थ के 6वें दिन भी भारत को मेडल की उम्मीद, जानिए 6वें दिन का पूरा शेड्यूल

लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने साल 2021 में वापसी की और कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हुए सिल्वर मेडल जीता. उज्बेकिस्तान में आयोजित की गई इस कॉम्पिटिशन में लवप्रीत ने 348 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप में लवप्रीत ने गोल्ड मेडल देश को दिलाया था. लवप्रीत ने आज भी बेहतरीन प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया है. 

HIGHLIGHTS

  • वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • साल 2019 में  विशाखापत्तनम में खेले गए सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में डोपिंग में पकड़े गए थे
  • जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप में लवप्रीत ने गोल्ड मेडल देश को दिलाया था
Commonwealth Games 2022 CWG 2022 CWG 2022 Weightlifting Lovepreet Singh lovepreet singh wins bronze medal
Advertisment
Advertisment