कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 28 पदक जीतने में सफलता हासिल की है. भारतीय दिग्गज शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने आज मलेशिया गोह जिन वी (Goh Jin V) को 2-1 से हराया है. पीवी सिंधु और गोह के बीच तीन गेम तक यह मुकाबला चला.
इस मुकाबले के पहले गेम में गोह (Goh) ने पीवी सिंधु के खिलाफ 21-19 से हराया. लेकिन इसके बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गोह को मौका ही नहीं दिया. पीवी सिंधु ने अगले दो गेमों में कड़ी मेजनत कर गोह को हराया. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इतना शानदार खेल दिखाया कि गोह का मनोबल गिर गया. क्योंकि पीवी सिंधु ने कोर्ट के हर कोने में शॉट खेला और तीसरे गेम में गोह (Goh) थकी हुई नजर आईं. जिसका परिणाम यह हुआ कि सिंधु ने गोह को 21-14, 21-18 हरा दिया.
आपको बता दें कि पीवी सिंधु (PV Sindhu) की गोह (Goh) के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है. पीवी सिंधु ने तीन गेमों में 19-21, 21-14, 21-18 से गोह को हराया है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गोह को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मिश्रित टीम फाइनल में भी 22-20, 21-17 से गोह को हराया है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया
भारत (India) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में अब तक कुल 29 मेडल जीता है. भारत (India) ने अब तक 9 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता हासिल की है. मेडल टैली की बात करें तो भारत पांचवें पायदान पर काबिज है. पहले पायदान पर 146 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia), 134 मेडल के साथ दूसरे पायदान पर इंग्लैंड (England), 73 मेडल के साथ तीसरे पायदान पर कनाडा (Canada), 42 मेडल के साथ चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) है.