CWG 2022: संदीप कुमार ने किया कमाल, देश को दिलाया एक और ब्रॉन्ज

CWG 2022: इंडियन एथलीट संदीप कुमार ने दस हजार मीटर पैदल चाल प्रतियागिता में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. संदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 मिनट 49 सेकेंड 21 पल का समय निकालकर देश को ब्रॉन्ज दिलाया. 

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Sandeep Kumar

Sandeep Kumar( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 46 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारत ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता है. इंडियन एथलीट संदीप कुमार ने दस हजार मीटर पैदल चाल प्रतियागिता में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. संदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 मिनट 49 सेकेंड 21 पल का समय निकालकर देश को ब्रॉन्ज दिलाया. 

आपको बता दें कि संदीप कुमार (Sandeep Kumar) ने दस हजार मीटर वॉक रेस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत तौर पर अपना सबसे बेहतरीन टाइम निकालकर देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) दिलाया है. संदीप कुमार ने 38 मिनट 49 सेकेंड 21 पल में पोडियम पूरा किया. इस प्रतियोगिता में कनाडा ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है. कनाडा के इवान डंफी (Evan Dunphy) ने सोना जीतकर कनाडा के मेडल टैली में बढ़ोत्तरी की है. कनाडाई इवान ने 38 मीनट 36 सेकेंड 37 पल का टाइम निकालकर गोल्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की. वहीं, इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल (Silver Medal) ऑस्ट्रेलिया ने जीता. ऑस्ट्रेलियाई डेक्लन टिंगे (Declan Tinge) ने 38 मिनट 42 सेकेंड 33 पल का समय निकलाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 

दस हजार मीटर वॉक रेस प्रतियोगिता अमित कुमार (Amit Kumar) ने भी भाग लिया. अमित कुमार ने 43 मिनट 04 सेकेंड 97 पल का समय निकला निकालकर 9वें स्थान पर रहे. इसके आलावा बात करें इस प्रतियोगिता के बाकी खिलाड़ियों की तो न्यूजीलैंड के क्वेंटीन रेउ (Quentin Reu) आधे सफर में ही हिम्मत हार गए. क्वेंटीन रेउ पांच हजार मीटर के बाद डिक्वालीफाई हो गए.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू-अमित ने जीता Gold, 16 साल बाद महिला हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज

क्वेंटीन रेउ (Quentin Reu) के डिक्वालीफाई होने के बाद रेस में 9 प्रतियोगी बचे. जिसमें संदीप कुमार ने दस हजार मीटर तक लीड बनाए रखी. यही वजह से है कि संदीप ने सिल्वर मेडल देश को दिलाने में सफल हुए हैं. एक दिन पहले शनिवार को प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने भी रेस वॉक प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली फर्स्ट इंडियन वुमेन एथलीट बनी थीं. प्रियंका ने 43 मिनट 38 सेकेंड और 83 पल का समय निकालकर कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

sandeep kumar race walker sandeep kumar walker sandeep kumar sandeep kumar wins bronze
Advertisment
Advertisment
Advertisment