कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक कुल 61 पदक देश को दिलाने में सफल हुए हैं. भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन अब भी जारी है. बैडमिंटन में पुरुष डबल के फाइनल इवेंट में सात्विक साई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही कीर्तिमान रच दिया है. आज पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने भी गोल्ड मेडल जीता है.
आपको बता दें कि सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेजबान इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी को 21-15, 21-13 से मात देने में सफल हुए. मुकाबले की बात करें तो दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने मुकाबले की शुरूआत से ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर दबदबा कायम कर लिया था. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहले गेम को बड़े आराम से 21-15 से जीता. जबकि दूसरे गेम के शुरूआती दौर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आक्रामकता दिखाई, लेकिन सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थोड़ी ही देर में शानदार वापसी की. सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम को भी 21-13 से जीत लिया.
आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 11वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने सोने की बरसात कर दी है. आज दिग्गज बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष एकल का गोल्ड मेडल जीता. लक्ष्य सेन से पहले पीवी सिंधु ने भी गोल्ड मेडल जीता. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर देश को सोना दिलाया. खास बात यह है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधु एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. पीवी सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी, सिल्वर से करना होगा संतोष
मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत की झोली में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पहले पायदान पर 178 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे पायदान पर 175 पदकों के साथ इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 57 गोल्ड, 65 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा है. कनाडा 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.