भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-16 दौर में घाना के तेतेह सुलेमान को मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया।
भारतीय मुक्केबाज पूरी तरह से तेतेह पर हावी रहे और इसी कारण सभी रेफरियों ने आम सहमति से अमित को 5-0 से विजेता घोषित किया।
अमित शुरू से चालाकी भरे मूव बना रहे थे और तेतेह को गलती करने के लिए उकसा रहे थे। तेतेह ने कुछ गलतियां की जिसका फायदा अमित ने उठाया।
पहले राउंड में अमित ने रक्षात्मक खेल खेला और तेतेह के खेल पर ध्यान दिया। इसका फायदा उन्हें अगले दो राउंड में मिला। बाकी के दोनों राउंड में अमित ने अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया और तेतेह के पंचों को अपने शरीर से दूर रखा।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: बैडमिंटन में भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को दी करारी शिकस्त
Source : IANS