21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को भारत के लिए बाक्सिंग से कई अच्छी खबर आई हैं। भारतीय दल से बॉक्सर मनोज कुमार ने 69 वर्ग भार, हुसामुद्दीन मोहम्मद ने 56 वर्ग भार और नमन तंवर ने 91 वर्ग भार के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है।
मनोज ने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस को 4-1 से हराया। वहीं हुसामुद्दीन मोहम्मद ने जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगिया को 5-0 हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले 91 वर्गभार में भारत की ओर से नमन तंवर ने सामोआ के फ्रैंक मासोए को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में अब नमन का सामना शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के जेसन व्हाटले से होगा। इससे पहले भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने भी 46-49 किलोवर्ग में स्कॉटलैंड के अकील अहमद को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत का ओर से सतीश कुमार ने भी 91 किग्रा वर्गभार में त्रिनिदाद के बॉक्सर को नाईगल को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय मुक्कबाजों की जीत की बदौलत भारत के लिए कम से कम 5 पदक पक्के हो गए हैं। भारत ने अब तक 11 स्वर्ण, 4 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल जीते हैं।
यह भी पढ़ें : CWG 2018: हीना सिद्धु ने भारत को दिलाया 11वां स्वर्ण पदक
Source : News Nation Bureau