21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय महिला पैरा-स्विमिंग टीम की किरण टाक ने एस-9, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में सातवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही भारत पैरा-स्विमिंग में पदक नहीं जीत पाया और निराशा हाथ लगी।
किरण ने इस स्पर्धा में अन्य प्रतिभागियों की तुलना में सबसे ज्यादा समय लेते हुए 1 मिनट और 47.95 सेकेंड में पूरा किया।
इस कम्पीटीशन में इंग्लैंड की एलिस टाई ने स्वर्ण पदक, आस्ट्रेलिया की एली कोल ने रजत पदक और आस्ट्रेलिया की ही एश्ले मेकोनेल ने कांस्य पदक हासिल किया।
एलिस टाई ने पैरा-स्विमिंग कम्पीटीशन को पूरा करने में 1 मिनट और 08.77 सेकेंड, एली कोल ने 1 मिनट और 11.51 सेकेंड और एश्ले मेकोनेल ने 1 मिनट और 15.93 सेकेंड का समय लिया।
यह भी पढ़ें: CWG 2018: साइकलिंग में भारतीय खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जारी
Source : News Nation Bureau