Advertisment

CWG 2018: साइकलिंग में भारतीय खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जारी

भारतीय साइकलिंग दल का यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में खराब प्रदर्शन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
CWG 2018: साइकलिंग में भारतीय खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जारी

भारतीय साइकलिंग दल

Advertisment

भारतीय साइकलिंग दल का यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में खराब प्रदर्शन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। भारत की साइकलिस्ट देबोराह हेराल्ड और एलीना रेजी दूसरे दिन महिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं। 

देबोराह को हीट-4 में आस्ट्रेलिया की मैक्कुलोक ने 0.117 के अंतर से मात दी। वहीं एलीना को हीट-1 में एक और आस्ट्रेलियाई स्टफेनी मोर्टन ने 0.106 सेकेंड के अंतर से हराया। 

क्वालीफिकेशन में देबोराह 11.484 सेकेंड का समय निकाल कर 13वें स्थान पर रही थीं। वहीं एलीना ने 12.207 सेकेंड का समय निकाल कर 16वां स्थान हासिल किया था। क्वालीफिकेशन में से शीर्ष-16 चालकों ने अगले दौर में जगह बनाई थी।

वहीं सोनाली मयांगलामबाम और अमृता रघुनाथ महिलाओं की 3000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा से बाहर हो गई हैं। एना मियरेस वेलोड्रोम में हुई इस स्पर्धा में सोनाली को 20वां और अमृता को 22वां स्थान हासिल हुआ। 

यह भी पढ़ें: CWG 2018: साइकिलिंग में भारत के देबोराह हेराल्ड-एलीना रेजी अगले दौर में

सोनाली ने तीन मिनट और 59.028 सेकेंड के समय में 3000 मीटर स्पर्धा को पूरा किया, वहीं अमृता ने चार मिनट और 12.437 सेकेंड का समय लेकर यह स्पर्धा पूरी की। 

इस स्पर्धा में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली चालकों के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा, वहीं तीसरे और चौथे नम्बर पर रहने वाली चालक कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी।

इस स्पर्धा में स्कॉटलैंड की कैटी आर्चिबाल्ड (3 मिनट और 24.119 सेकेंड) को पहला स्थान हासिल हुआ, वहीं आस्ट्रेलिया की रेबेका वियास्क (3 मिनट और 25.936 सेकेंड) दूसरे स्थान पर रहीं। 

आस्ट्रेलिया की दो एथलीटों को तीसरा और चौथा स्थान हासिल हुआ। एनेटे एडमोंडसोन (3 मिनट और 27.255 सेकेंड) ने तीसरा और एश्ले एनकुडिनोफ (3 मिनट और 27.624 सेकेंड) को चौथा स्थान मिला है। 

पुरुषों की 4000 मीटर स्पर्धा में मनजीत सिंह अगले दौर में क्वालीफाई करने में विफल रहे।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: : संजीता चानू ने दिलाया देश को दूसरा स्वर्ण पदक

Source : IANS

live Commonwealth Games 2018 australia Gold Coast
Advertisment
Advertisment
Advertisment