गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को भारत के तेजस्विन शंकर पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन कर हार गए। शंकर को स्पर्धा में छठा स्थान मिला। उन्होंने 2.24 मीटर की दूरी मापी। कुल 12 खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था।
स्पर्धा का स्वर्ण आस्ट्रेलिया के ब्रेंडन स्टार्क के नाम रहा। उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.32 मीटर की दूरी तय की। वहीं रजत पर बहामास के जमाल विल्सन ने कब्जा जमाया। उन्होंने 2.30 मीटर की दूरी मापी।
कनाडा के जैंगो लवेट ने भी अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांसे पर कब्जा जमाया। उन्होंने भी 2.30 का स्कोर किया, लेकिन 2.27 मीटर की ऊंचाई को विल्सन ने पहले ही प्रयास में पूरा कर लिया जबकि लवेट ने दूसरी कोशिश में इसे क्लीयर किया।
इस कारण वह तीसरे स्थान पर रहे।
और पढ़ेंः CWG 2018: टेबल टेनिस में मौमा दास और मधुरिका पहुंची प्री-क्वार्टर फाइनल में
Source : IANS