Advertisment

CWG 2018: बैडमिंटन में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मॉरिशस को 3-0 से दी मात

भारत ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को बैडमिंटन की मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: बैडमिंटन में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मॉरिशस को 3-0 से दी मात

किदाम्बी श्रीकांत (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को बैडमिंटन की मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

कैरारा स्पोटर्स ऐरना में खेले गए मैच में भारत ने मॉरिशस को 3-0 से मात दी।

पहला मैच पुरुष युगल का था जिसमें सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने अतिश लुबाह और क्रिस्टिोफर ज्यां पॉल की जोड़ी को 21-12, 21-3 से मात दी।

इसके बाद महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने ऑरेली एलिशा एलेट और निक्की चान लाम की जोड़ी को 21-8, 21-7 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

तीसरा मैच पुरुष एकल वर्ग में था जिसमें किदाम्बी श्रीकांत ने जूलियन पॉल को 21-12, 21-14 से मात देकर अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना रविवार को सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से होगा।

और पढ़ेंः CWG 2018: लॉन बॉल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 18-17 से दी मात

Source : IANS

News in Hindi India win Indian Badminton Team Kidambi Srikant cwg 2018 S Reddy Ponnappa cristopher
Advertisment
Advertisment