वर्ल्ड नंबर-1 भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ेंगे जबकि एच एस प्रणॉय कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
श्रीकांत ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के राजीव ओसफ को 29 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी। श्रीकांत ने पहले गेम में आक्रामक शुरुआत की और गेम को 12 मिनट में ही 21-10 से जीत लिया।
दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी के पास 11-8 की बढ़त थी। राजीव ने यहां से वापसी जरुर की लेकिन वह श्रीकांत को 21-17 से दूसरा गेम जीतने से नहीं रोक पाए।
एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में प्रणॉय को ली चोंग वेई ने 58 मिनट तक चले मैच में मात दी।
वेई ने पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया लेकिन दूसरे गेम भारतीय खिलाड़ी करते हुए वेई को 21-9 से हराया लेकिन तीसरे गेम में प्रणॉय अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए और 21-14 से हार गए।
अगर प्रणॉय सेमीफाइनल में जीत जाते तो रविवार को उनका सामना फाइनल में श्रीकांत से ही होता। कांस्य पदक के लिए अब प्रणॉय का मुकाबला राजीव ओसफ से होगा।
और पढ़ें: CWG 2018: सायना नेहवाल और पी वी सिंधु बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में, गोल्ड और सिल्वर पक्का
Source : IANS