ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के लिए स्वर्णिम दिन रहा। शनिवार को सबसे पहले भारत की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए सुनहरी शुरुआत दी।
इसके अलावा गौरव सोलंकी ने मुक्केबाजी, संजीव राजपूत ने निशानेबाजी, कुश्ती में वीनेश फोगाट और सुमित और नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाए।
बैडमिंटन के महिला एकल के सेमीफाइनल में सायना नेहवाल और पी वी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में दोनों भारतीय दिग्गज गोल्ड के लिए रविवार को आमने-सामने होंगी।
भारत के अंचथा शरथ कमल और उनकी महिला जोड़ीदार मौमा दास 10वें दिन टेबल टेनिस की मिश्रित युगल वर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
LIVE अपडेट्स:
# टीटी: अचंता शरत कमल और गणशेकरन की जोड़ी ने जीता सिल्वर
# बॉक्सिंग: सतीश कुमार ने 91 किग्रा वर्ग में जीता सिल्वर
# बॉक्सिंग: विकास कृष्णन ने 75 किग्रा वर्गभार में विल्फ्रेड सेई एनटेंसू को हराकर जीता स्वर्ण
# हॉकी: इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया
# हॉकी: तीसरे क्वार्टर के खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली है, इंग्लैंड 2-1 से आगे।
# हॉकी: भारत के वरुण ने दागा गोल, इंग्लैंड के साथ कांस्य पदक के मैच में 1-1 की बराबरी, रोमांचक हो रहा है मुकाबला।
# स्क्वॉश: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल फाइनल में हारे, भारत के खाते में आया एक और रजत पदक।
# कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत को अब तक 7 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं।
# टेबल टेनिस: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस के महिला एकल मुकाबले में जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के महिला एकल में भारत का पहला गोल्ड।
# हॉकी: कांस्य पदक मुकाबले के लिए भारतीय पुरुष टीम का इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला शुरू।
# टेबल टेनिस: महिला एकल के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा का सिंगापुर की मेंगयु से खेल जारी।
# बैडमिंटन: अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने बैडमिंटन के महिला युगल वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया की सेतयाना मापासा और ग्रोन्या सोमरविले की जोड़ी को 47 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-19, 21-19 से मात दी।
What a spectacular match! Ashwini Ponnappa and N.Sikki Reddy totally rocked the court. The spectators felt the thunderous excitement the whole time. Congratulations for winning a bronze medal! #IndiaAtCWG #CWG2018 #GC2018Badminton #TOPSAthlete #SAI🥉🇮🇳 pic.twitter.com/I7QZwHgCCg
— SAIMedia (@Media_SAI) April 14, 2018
# स्क्वॉश: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ंत जारी।
# 23 गोल्ड मेडल के साथ भारत की कुल पदकों की संख्या अब 52 हुई।
# कुश्ती: भारतीय पहलवान सोमवीर ने कुश्ती के 86 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के एलेक्जेंडर को हराकर कांस्य पदक जीता।
# कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत को अब तक 6 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं।
# कुश्ती: भारत की वीनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में जीता गोल्ड, कनाडा की जेसिका मेकडोनाल्ड को हराया।
VINESH PHOGAT CLINCHES GOLD🥇 What a well dominated match! CONGRATULATIONS CHAMPION👏🏼#GC2018 #gc2018wrestling #CommonwealthGames2018 #IndiaAtCWG #CWG18 pic.twitter.com/qhZ17LH8KU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
# रेसलिंग: भारत के सुमित ने रेसलिंग में 125 किलोग्राम भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, विपक्षी नाइजीरियाई खिलाड़ी के चोट के कारण सीधे जीत गए गोल्ड मेडल।
# कुश्ती: साक्षी मलिक ने कुश्ती के 62 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में जीता कांस्य पदक।
What a match! @SakshiMalik bags the bronze 🥉for India 🇮🇳
Congratulations Sakshi! We're proud of you. #Gc2018 #GC2018Wrestling #CommonwealthGames2018 #IndiaAtCWG #CWG18 pic.twitter.com/SidIBjof0v— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
# स्क्वॉश: दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने महिला युगल के फाइनल में बनाई जगह
# बैडमिंटन: अश्विनी पोनप्पा और सात्विक सैराज सेमीफाइनल में हारे, अब कांस्य के लिए भिड़ेंगे।
# भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल।
#CommonwealthGames2018: Neeraj Chopra clinches gold in javelin throw, taking India's medal tally to 48. pic.twitter.com/ROaoo2lCzf
— ANI (@ANI) April 14, 2018
# अश्विनी पोनप्पा और सात्विक सैराज मिश्रित युगल सेमीफाइनल के दूसरे राउंड में हारे, अब तीसरे राउंड में होगा फैसला।
# मलेशिया के ली चोंग वेई का फाइनल में मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 भारत के किदाम्बी श्रीकांत से होगा।
# भारत के एच एस प्रणॉय को शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
# बैडमिंटन: अश्विनी पोनप्पा और सात्विक सैराज ने मिश्रित युगल सेमीफाइनल के पहले राउंड में जीत हासिल की।
# जेवलिन थ्रो के मुकाबले में भारत के नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद, पहले ही प्रयास में 85.50 मीटर फेंक सबसे आगे निकले।
# फाइनल में सायना नेहवाल के साथ होगा पी वी सिंधु का मुकाबला, गोल्ड और सिल्वर भारत के लिए पक्का।
# पी वी सिंधु महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंची।
# बैडमिंटन: पी वी सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले के पहले राउंड में जीती, दूसरे राउंड में भी जीत की ओर।
# बॉक्सिंग: मुक्केबाजी के 60 किलोग्राम वर्ग में मनीष कौशिक ने जीता रजत पदक।
# बैडमिंटन: सायना नेहवाल ने बैडमिंटन में महिला एकल के फाइनल में बनाई जगह।
.@NSaina is through to the final of Women's singles of #GC2018Badminton after beating #KirstyGilmour in Women’s Singles SF#CommonwealthGames2018 #GC2018 pic.twitter.com/WOR8dmrEhU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
# बॉक्सिंग: गौरव सोलंकी ने मुक्केबाजी के 52 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड।
# शूटिंग: भारत के संजीव राजपूत ने 50 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड।
# किदांबी श्रीकांत पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के राजीव औसेफ को 21-10, 21-17 से हराया।
# सायना ने दूसरा सेट 21-18 से गंवाया, अब तीसरे राउंड में होगा फैसला।
# सायना नेहवाल और क्रिस्टी के बीच दूसरे राउंड में जबरदस्त मुकाबला जारी।
# बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहले सेट को जीतकर बनाई बढ़त।
# दूसरे गोल्ड मेडल के लिए 52 किलोग्राम वर्ग में गौरव सोलंकी पर है जिम्मेदारी, मुकाबला जारी।
# बॉक्सिंग: अमित पंघाल 49 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड के गलाल याफाई से हारे, रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा।
# सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में 21-14 से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई।
# अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने बैडमिंटन के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बनाने से चूके।
# बैडमिंटन: सायना नेहवाल सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी से भिड़ेंगी।
# टेबल टेनिस: भारत की मनिका बत्रा ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की फेंग तिनावेई को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
# मैरी कॉम ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी।
# भारत की स्वर्ण पदक की संख्या 18 हुई, वहीं कुल पदकों की संख्या 43 हुई।
# बॉक्सिंग: 48 किलोग्राम वर्ग में महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने जीता गोल्ड।
'Never Buy Gold, Simply Earn It'- Mary Kom@MangteC believes in earning 🥇 for #India and she did that exactly today by winning a🥇 in women's 48 kg at #CWG2018.
You are an inspiration! #GC2018Boxing #IndiaAtCWG #CWG2018 #SAI pic.twitter.com/GR4BPIAkni
— SAIMedia (@Media_SAI) April 14, 2018
# हॉकी: भारत की महिला हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड से 6-0 से हार गई।
# बैडमिंटन: सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को बैडमिंटन की पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली।
# भारतीय पहलवान सोमवीर पुरुषों की 86 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं।
# कुश्ती: रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता महिला साक्षी मलिक ने कुश्ती की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 62 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है।
# टेबल टेनिस: भारत के अंचथा शरथ कमल और उनकी महिला जोड़ीदार मौमा दास शनिवार को मिश्रित युगल वर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।
और पढ़ें: IPL 2018 RCB Vs KXIP: एबी डिविलियर्स ने पलटी मैच की बाजी, पंजाब को 4 विकेट से हराया
Source : News Nation Bureau