CWG 2018: नौवें दिन 15 साल के अनीष ने शूटिंग में जीता गोल्ड, 17 गोल्ड मेडल के साथ भारत तीसरे स्थान पर कायम

भारत के 15 साल निशानेबाज अनीष भानवाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
CWG 2018: नौवें दिन 15 साल के अनीष ने शूटिंग में जीता गोल्ड, 17 गोल्ड मेडल के साथ भारत तीसरे स्थान पर कायम
Advertisment

भारत के 15 साल निशानेबाज अनीष भानवाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता। अनीष कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

वहीं रेसलर बजरंग पुनिया ने भी गोल्ड जीतकर भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया। भारत अभी तक 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ पदक तालिका में तीसरे नंबर पर कायम है।

भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को महिलाओं की युगल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। जबकि पुरुषों के युगल वर्ग में अचंता शरथ कमल और गणासेकरन साथियान की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया।

ब्राउंज मेडल के एक मुकाबले में भारत की सुतिर्था मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी को मलेशिया की कारेन ली और यिंग हो की जोड़ी ने 3-1 से हराया। भारतीय जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी के हाथों 15-13, 7-11, 11-8, 7-11 से मात खानी पड़ी।

इनके अलावा, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी को भी पुरुषों के युगल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। नौवें दिन एकल वर्ग में हरमीत एवं गणासेकरन साथियान और मिश्रित युगल मुकाबलों में सनिल एवं मधुरिका को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

महिलओं के युगल मुकाबले के फाइनल में मनिका बत्रा एवं मौमा दास की जोड़ी शुरू से ही दबाव में रही।

सिंगापुर की जोड़ी ने पूरे मैच में आक्रामक खेल के दम पर भारतीय जोड़ी पर दबाव बनाए रखा और सीधे गेमों में 3-0 (11-5, 11-4, 11-5) से जीत दर्ज की।

विजेता टीम की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने 11-5 से पहले गेम को अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता का जवाब नहीं दे पाईं और कई गलतियां कीं। सिंगापुर की जोड़ी ने दूसरे गेम में आसानी से 11-4 से जीत दर्ज की।

हार की कगार पर खड़ी भारतीय जोड़ी से तीसरे गेम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाई। भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे गेम में भी अपनी गलतियां दोहराईं और उन्हें हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

परुषों के युगल मुकाबले में अचंता शरथ कमल और गणासेकरन साथियान ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

कमल और साथियान को पहले गेम में 7-11 से हार झेलनी पड़ी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए अगले तीनों गेम जीत लिए। भारतीय जोड़ी ने अगले तीन गेम 11-5, 11-1, 11-3 से आसानी से जीत लिए। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

फाइनल में भारत की दो जोड़ियों के बीच मुकाबला हो सकता था, लेकिन हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी को इंग्लैंड की ड्रिंकहौल एवं पिचफोर्ड ने 0-3 (7-11, 11-13, 11-13 ) से करारी शिकस्त दी।

भारतीय जोड़ी ब्राउंज मेडल के मैच में शनिवार को सिंगापुर के पेंग और पोह की जोड़ी का सामना करेगी।

शरथ ने एकल वर्ग के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया जबकि हरमीत और साथियान को क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी।

शरथ ने लियाम पिचफोर्ड को 4-2 (9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9) से मात दी। हरमीत को नाइजीरिया के क्वादरी अरुना ने 0-4 (9-11, 8-11, 9-11, 8-11) और साथियान को इंग्लैंड के सैमुएल वाल्कर ने 0-4 (8-11, 8-11, 11-13, 15-17) से मात दी।

मिश्रित युगल वर्ग में शरथ और मौमा और साथियान एवं मनिका की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, सनिल एवं मधुरिका की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में 2-3 से हार गई।

यहां पढ़ें पूरी खबर: CWG 2018: निशानेबाजी में तेजस्विनी ने भारत की झोली में डाला 15वां गोल्ड, अंजुम मोदगिल ने जीता सिल्वर 

शरथ एवं मौमा ने कनाडा की झेन वांग और मो झांग की जोड़ी को 3-1 (11-9, 11-9, 5-11, 11-5) से मात दी।

उनका मुकाबला शनिवार को सिंगापुर के निंग गाओ और मेंगयू यू की जोड़ी से होगा।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में साथियान एवं मनिका ने सिंगापुर की शुए जी पेंग एवं यिहा झोउ की जोड़ी को 3-0 (11-6, 12-10, 14-12) से करारी शिकस्त दी।

साथियान और मनिका यहां शनिवार को पिचफोर्ड एवं तिन-तिन हो का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2018 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 1 विकेट से दी मात

Source : IANS

2018 फिल्म Commonwealth Games कॉमनवेल्थ गेम्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment