Advertisment

CWG 2018: सुमित मलिक ने कुश्ती में दिलाया एक और सोना, 10वें दिन भारत का छठा गोल्ड

भारत के पहलवान सुमित मलिक ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन भारत की खाते में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
CWG 2018: सुमित मलिक ने कुश्ती में दिलाया एक और सोना, 10वें दिन भारत का छठा गोल्ड

भारतीय पहलवान सुमित मलिक (फोटो: @ddsportschannel)

Advertisment

भारत के पहलवान सुमित मलिक ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन भारत की खाते में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया है।

सुमित को शनिवार को पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती के 125 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के सिनिवेई बोल्टिक से भिड़ना था, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने सुमित को वॉकओवर दे दिया और इसी के साथ सुमित ने स्वर्ण अपने नाम किया।

सुमित ने राउंड रोबिन फारमेट में अपने सभी चार मैच जीतते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कनाडा के कोरी जेरविस को रजत मिला जबकि पाकिस्तान के तैयब रजा ने कांस्य जीता।

सुमित ने अपने पहले मैच में कैमरून के क्लाउड बियांगा को हराया था। इसके बाद सुमित ने जार्विस को अपने दूसरे मैच में पटखनी दी। तीसरे मैच में सुमित ने रजा को 10-4 के अंतर से हराया और अपने पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा।

फाइनल में सुमित को नाइजीरिया के बोल्टिक से भिड़ना था लेकिन वह मुकाबले के लिए मैट पर नहीं आए। ऐसे में सुमित को विजेता घोषित किया गया।

और पढ़ें: CWG 2018: विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड, कनाडाई खिलाड़ी को दी जबरदस्त पटखनी

Source : IANS

WRESTLING Commonwealth Games CWG commonwealth games 2018 cwg 2018 gold cost SUMIT MALIK
Advertisment
Advertisment