भारतीय पुरुष तैराक साजन प्रकाश ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को तीसरे दिन पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में पदक हासिल करने से चूक गए।
ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा में साजन अंतिम आठवें स्थान पर रहे।
साजन ने इस स्पर्धा के हीट-2 में अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष-8 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई और फाइनल में प्रवेश किया था।
फाइनल में साजन ने एक मिनट और 59.05 सेकेंड का समय लेकर आठवां स्थान हासिल किया। यह अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में लिया गया सर्वाधिक समय था।
इस स्पर्धा का स्वर्ण दक्षिण अफ्रीका के चेड ले क्लोस ने जीता। उन्होंने एक मिनट और 54.00 सेकेंड का समय लिया। आस्ट्रेलिया के डेविड मोर्गन ने एक मिनट और 56.36 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक पर कब्जा जमाया।
स्कॉटलैंड के डुनकान स्कॉट ने एक मिनट और 56.60 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
और पढ़ें: CWG 2018: भारत-पाक के बीच हॉकी का मैच 2-2 से ड्रॉ, अली ने 10 सेकेंड में छीनी भारत से जीत
Source : IANS