CWG 2018: टेबल टेनिस में मौमा दास और मधुरिका पहुंची प्री-क्वार्टर फाइनल में

अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: टेबल टेनिस में मौमा दास और मधुरिका पहुंची प्री-क्वार्टर फाइनल में

मौमा दास (फाइल फोटो)

Advertisment

अनुभवी खिलाड़ी मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। दोनों ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-32 दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की।

मौमा ने मॉरिशियस की इलोडी वो वान कू को मात दी तो वहीं मधुरिका ने त्रिनिदाद एंड टोबोगो की रेहान चुंग को मात दी।

मौमा दास ने वो वान काउ को 11-4, 11-1, 11-8, 11-7 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वहीं मधुरिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 11-7, 12-14, 11-9, 11-2, 11-9, से मात देकर अगरे दौर में प्रवेश किया।

और पढ़ेंः CWG 2018: निशानेबाज अंकुर ने पुरुष डबल ट्रैप में जीता कांस्य

Source : IANS

News in Hindi Table Tennis pre quarter final cwg 2018 mouma das madhurika patkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment