Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम (India women’s hockey team) ने शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम (Team India) ने अपने पहले मैच में घाना (Ghana) को 5-0 से हराया. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया. अब भारतीय महिला टीम शनिवार (30 जुलाई) को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी. भारत पूल ए में इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ है. वहीं पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और केन्या हैं.
भारत को दूसरा गोल दूसरे क्वार्टर में मिला. भारत की संगीता कुमारी ने टीम के लिए तीसरा गोल किया. उन्होंने घाना की गोलकीपर को चकमा देते हुए गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया. संगीता के बाद गुरजीत ने भी गोल कर दिया. यह मैच में उनका दूसरा गोल है. भारत के लिए पांचवां गोल सलीमा टेटे ने किया.
भारतीय महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में 16 वर्षों से चले आ रहे पदक के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरी है. लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम को और मजबूती के साथ खेलने की जरूरत है. मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर में भारतीय खिलाड़ी कमजोर नजर आईं.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने अपना नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड