Advertisment

CWG 2022: कुश्ती में जय-जय, विनेश फोगाट ने भारत को दिलाया 11वां गोल्ड

CWG 2022: कुश्ती में जय-जय, पहलवान विनेश फोगाट ने भारत को दिलाया 11वां गोल्ड

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat ( Photo Credit : File)

Advertisment

विनेश फोगट ने शनिवार यानी 6 अगस्त को बर्मिंघम में पहलवान सुशील कुमार की उपलब्धि का अनुकरण करते हुए अपना लगातार तीसरा राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड जीता. 27 वर्षीय विनेश का एक गजब का प्रदर्शन था, जिसने टोक्यो ओलंपिक में अपने दिल टूटने के बाद खेल छोड़ दिया था. विनेश फोगट ने नॉर्डिक प्रणाली में अपने अंतिम राउंड-रॉबिन बाउट में श्रीलंका की चामोद्या केशानी मदुरवलगे डॉन को हराकर महिलाओं का 53 किग्रा स्वर्ण जीता. विनेश ने श्रेणी में अपने सभी 3 प्रतिद्वंदियों को व्यापक अंतर से हराया. यह राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में कुश्ती में भारत का 5 वां स्वर्ण पदक था. इससे पहले कुश्ती में रवि दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता था. इससे एक दिन पहले साक्षी मलिक, दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक जीते.

Source : Sports Desk

Advertisment
Advertisment