CWG 2022: बर्मिंघम (Birmingham) में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार हैं. भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड (England) की जमीं पर दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बैडमिंटन (Badminton) में भारत (India) को गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिला है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बैडमिंटन महिला सिंगल्स के (Women's Singles Badminton) मुकाबले में भारत को गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया है. सिंधु ने फाइनल मुकबाल में कनाडा की (Canada) मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वीपी सिंधु ने अपना कोई मुकाबला नहीं हारा है. इस जीत के साथ भारत कॉमनवेल्थ गेम्स के टैली में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. पीवी सिंधु का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल मिला है.
भारत के स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (lakshya Sen)भी कमाल का प्रदर्शन कर देश को एक और गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिला दिया है. लक्ष्य सेन ने मलेशिया (Malaysia) के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर पुरुष सिंग्लस Mean's Singles) में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया . लक्ष्य सेन ने भारत को 20वां गोल्ड मेडल दिलाया है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: आरसीबी के VK और DK का एशिया कप में आएगा तूफान, कर दिया ऐलान!
मेडल टैली की बात करें तो भारत कुल 61 पदकों के साथ भारत चौथे पायदान पर है. भारत की झोली में 22 गोल्ड(Gold), 16 सिल्वर (Silver) और 23 ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल जीता है. पहले पायदान पर 177 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया 66 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दूसरे पायदान पर 171 पदकों के साथ इंग्लैंड है. इंग्लैंड ने 56 गोल्ड, 62 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. तीसरे पायदान पर 92 पदक के साथ कनाडा है. कनाडा 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीता है.