Indian Women Cricket Team: साउथ अफ्रीका को वनडे और टेस्ट मैच में धूल चटाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एशिया कप 2024 स्कवॉड का ऐलान कर दिया गया है. 15 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व हरमन प्रीत कौर करेंगी. इसके साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. भारतीय टीम ने 2022 में हुए एशिया कप का खिताब जीता था इसलिए इस बार टीम के लिए खिताब की को डिफेंड करना बड़ी चुनौती होगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम को नेपाल, यूएई और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका बांग्लादेश,थाईलैंड, मलेशिया हैं.
कब शुरु होगा टूर्नामेंट?
टी 20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2024 का आयोजन श्रीलंका में हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जुलाई को होगी. पहला मैच ही भारत और पाकिस्तान के बीच रखा गया है. 21 जुलाई को भारत यूएई और 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. दोनों ही सेमीफाइनल मैच 26 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को होगा. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीता था. इसके बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुँची थी.
हाल ही में टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है. पुरुष टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब महिला टीम से भी उम्मीद बढ़ गई है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि महिला क्रिकेट टीम भी पुरुष टीम की तरह पहले एशिया कप और फिर टी 20 विश्व कप भी जीतेगी. बता दें कि महिला टी 20 विश्व कप 2024 अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश में खेला जाएगा.
एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और संजना संजीवन
रिजर्व प्लेयर:- श्वेता सेहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: एमएस धोनी और अंजिक्य रहाणे की राह पर शुभमन गिल, इस खास लिस्ट में जुड़ा नाम
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: पहले टी 20 में हार से भारत को बड़ा नुकसान, इतिहास रचने से चूकी टीम इंडिया
Source : Sports Desk