18 अगस्त: आज के दिन किया था विराट कोहली ने डेब्यू

विराट द रन मशीन के नाम से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज के ही दिन यानी 18 अगस्त (साल 2008) को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Virat kohli

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विराट द रन मशीन के नाम से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज के ही दिन यानी 18 अगस्त (साल 2008) को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कोहली को 12 साल हो गए हैं और इतने सालों में उन्होंने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. विश्व कप अंडर 19 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली को टीम में मौका दिया गया लेकिन पहला मैच कुछ अच्छा नहीं गया.

ये भी पढ़ें: बल्ले के बाद बंदूक उठाएंगे धोनी!

विराट ने श्रीलंका के दांबुला के मैदान पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था. श्रीलंका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने यंग विराट कोहली को बतौर ओपनर उतारा गया. विराट कोहली की पहली पारी खराब गई और 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली को उस मैच में श्रीलंका के नुवान कुलेसेकरा ने एलबीडब्ल्यू किया था.

ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा ने कहा, 22 साल के ऋषभ पंत में धोनी से ज्यादा प्रतिभा

पहले मैच के बाद कोहली ने टीम इंडिया में जगह बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की. छोटी छोटी पारियों के साथ कोहली ने खुद की प्रतिभा को पेश किया और वनडे में 13 मैच के बाद बल्ले से पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया. कोहली ने डेब्यू शतक में 107 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को 7 विटेक से जीत दिलाई थी. जिसके बाद कोहली ने पीछे नहीं देखा और रनों का अंबार लगा दिया. वनडे में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिला लेकिन शुरुआती कुछ इनिंग फेल होने के बाद कोहली ने विराट अंदाज में वापसी की. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 27 शतक और 22 अर्धशतक हैं जबकि 7 दोहरे शतक है जिनकी बदौलत 7240 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः बड़ा खुलासा: विश्‍व कप 2011 जीतने के बाद जाने वाली थी धोनी की कप्‍तानी, लेकिन....

कोहली को वनडे क्रिकेट में 12 साल हो गए हैं और उन्होंने हर रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. विराट कोहली वनडे में सबसे जल्दी 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. इसके अलावा विराट कोहली सबसे तेज 4000 वनडे में रन बनाने वाले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज में से एक हैं. इसी के साथ विराट कोहली सबसे तेज 5 हजार, 6 हजार और 7 हजार रन बनाने वाले इंडियन खिलाड़ी है. विराट की रिकॉर्ड की लिस्ट यहीं नहीं रुकी कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 8000 बनाने वाले खिलाड़ी भी है.

यह भी पढ़ें ः CPL 2020 आज से, कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग, जानिए

कोहली वनडे में 50 शतक लगाने से सिर्फ 7 कदम दूर हैं. विराट कोहली ने 248 मुकाबलों में 59.33 की शानदार औसत से 11867 रन बनाए हैं जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक है. कोहली का वनडे में सर्वाधिकर स्कोर 183 रनों का है. टी-20 में विराट कोहली ने 82 मुकाबलों में 24 हाफ सेंचुरी और 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं.

Source : Sports Desk

Virat Kohli विराट कोहली बीसीसीआई Team India Captain Virat Kohli BCCI Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment