Advertisment

पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 26 रनों से मात, हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश से बाधित पहले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 26 रनों से मात, हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी

Advertisment

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश से बाधित पहले मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

पूरे मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पांड्या ने तेज पारी खेलते हुए 66 गेंदो पर 83 रन बना डाले, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटक लिए।

चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी (79) और हार्दिक पांड्या (88) की संभली हुई पारियों के दम पर सात विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। लेकिन जैसे ही भारत की पारी खत्म हुई बारिश आ गई।

बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवरों में 164 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलियाई टीम पूरे 21 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी।

मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। एरॉन फिंच के चोटिल होने के कारण पारी की शुरुआत करने उतरे हिल्टन कार्टराइट (1) 15 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पांड्या ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (1) को बुमराह के हाथों कैच कराया और फिर ट्रेविस हेड को धौनी की सहायता से पवेलियन की राह दिखाई। आस्ट्रेलिया की जिम्मेदारी अब उप-कप्तान डेविड वार्नर (25) पर थी, लेकिन चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर वह धौनी को कैच दे बैठे। 45 रनों पर मेहमान टीम ने अपने चार विकेट खो दिए थे।

और पढ़ें: कोरिया ओपन फाइनल: सिंधु ने ओकुहारा से लिया हार का बदला, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय

मैदान पर तूफानी बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने आते ही अपने हाथ दिखाए और कुलदीप पर लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ा। लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनको ज्यादा देर बल्ले से रन नहीं बनाने दिए।

मैक्सवेल, चहल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच दे बैठे। 18 गेंदों में तीन छक्के और चार चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेलने वाले मैक्सवेल 76 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस भी रन आउट होकर पवेलियन लौट लिए।

मेहमान टीम का स्कोर 76 रनों पर छह विकेट था। इसके बाद लगातार अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का विेकेट गिरता रहा और पूरी टीम 21 ओवरों में 139 रन ही बना सकी।

इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम को एक बार फिर उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी ने युवा बल्लेबाज पांड्या के साथ शतकीय पारी करते हुए न सिर्फ बचाया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर दे दिया।

धौनी और पांड्या ने टीम को उस समय मदद दी जब टीम ने अपने पांच विकेट सौ रनों से पहले ही खो दिए थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की।

मेजबान कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन मेहमान टीम के तेज गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल ने 11 रनों पर भारत के तीन विकेट लेकर उसे बैकफुट पर पहुंचा दिया।

नाइल ने पहले अजिंक्या रहाणे (5) को विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। छठे ओवर में नाइल की पहली ही गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल ने कोहली का शानदार कैच पकड़ा। भारतीय स्टार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया। मनीष पांडे भी 11 के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (28) और केदार जाधव (40) ने थोड़ी देर मोर्चा संभाला ही था, तभी आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मार्कस स्टोइनिस को लाए। स्टोइनिस की दो शॉर्ट पिच गेंदों ने रोहित और जाधव को पवेलियन भेज दिया।

रोहित का कैच डीप मिडविकेट पर नाइल ने लपका, जबकि जाधव को शॉर्ट मिडविकेट पर हिल्टन कार्टराइट ने कैच किया। भारत ने 87 के कुल स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे।

और पढ़ें: शिखर धवन की बीमार पत्नी की होगी सर्जरी, ट्विटर पर डाला इमोशनल मैसेज

इसके बाद धोनी और पांड्या ने सूझबूझ भरी पारी खेली। आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पांड्या भी एक-एक रन के लिए खेल रहे थे। 37वें ओवर में पांड्या ने अचानक से गियर बदला और लेग स्पिनर एडम जाम्पा के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन बटोरते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

पांड्या ने इस ओवर में तीन लगातार छक्के लगाए, वह अपने अभी तक के करियर में ऐसा चौथी बार कर चुके हैं।

धौनी दूसरे छोर से उन्हें लगातार स्ट्राइक देते रहे और पांड्या रन बनाते रहे। पांड्या ने खासकर जाम्पा को अपना निशान बनाया, लेकिन उनकी पारी का अंत भी इसी लेग स्पिनर ने किया। जाम्पा को एक और बार सीमारेखा के पार भेजने के प्रयास में गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और सीधे शॉर्टथर्डमैन पर खड़े जेम्स फॉल्कनर के हाथों में गई।

66 गेंदों में पांच छक्के और इतने ही चौके मारने वाले पांड्या का विकेट 205 के स्कोर पर गिरा, लेकिन इससे आस्ट्रेलियाई टीम को फायदा नहीं मिला, क्योंकि धोनी भी अपने रंग में आकर वनडे क्रिकेट का 100वां अर्धशतक पूरा किया।

धौनी को 30 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार का साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। धोनी आखिरी ओवर में वार्नर के हाथों लपके गए। उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए।

और पढ़ें: पीवी सिंधु ने बनाया वर्ल्ड बैडमिंटन में अपना दबदबा, जानिए बड़े रिकॉर्ड्स

(IANS इनपुट्स के साथ)

HIGHLIGHTS

  • शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया
  • यजुवेन्द्र चहल ने झटके 3 विकेट, भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli hardik pandya India Australia M s dhoni 1st ODI india australia odi series 2017 india defeat australia hardik pandya man of the match
Advertisment
Advertisment