/newsnation/media/media_files/2025/08/16/jacob-bethell-2025-08-16-09-20-41.jpg)
21 साल का खिलाड़ी बना इंटरनेशनल टीम का कैप्टन, इस सीरीज में करेगा अगुवाई Photograph: (X)
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब एक 21 साल का खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ नजर आएगा. ये और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के होनहार खिलाड़ी जैकब बेथेल हैं. उन्हें इंग्लैंड ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. युवा बल्लेबाज आगामी आयरलैंड सीरीज में अपनी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. बेथेल को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. जिन्होंने बेहद कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी.
इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बने
जैकब बेथेल इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मॉन्टी बाउडन के पास था. जिन्होंने 1888/89 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की थी. उस समय मॉन्टी 23 साल के थे. बेथेल 17 सितंबर से होने वाली श्रृंखला में इंग्लिश टीम का नेतृत्व करेंगे.
यह टीम आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. तीनों मुकाबले मालाहाइड में आयोजित किए जाएंगे. सीरीज का दूसरा टी20 19 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमें श्रृंखला का अंतिम मैच 21 सितंबर को खेलने उतरेंगी.
ये भी पढ़ें: Jacob Bethell: 21 साल के जैकब बेथेल का द हंड्रेड लीग में धमाल, एक ही ओवर में जड़ दिए इतने छक्के
14 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीते दिन इंग्लैंड ने अपना 14 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर दिया. जैकब बेथेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम में युवा के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का शानदर मिश्रण है. जोस बटलर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड जैसे सीनियर क्रिकेटर टीम को मजबूत प्रदान करेंगे.
वहीं रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स जैसे युवा आयरलैंड की सरजमीं पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. आगामी श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड इस प्रकार है.
इंग्लैंड का स्क्वॉड इस प्रकार है
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
History maker! 💥
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
Jacob Bethell is set to become our youngest ever England Men's captain against Ireland 👏
Congrats, Beth! pic.twitter.com/tcR4b0dB0D
ये भी पढ़ें: England Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड घोषित, बेन स्टोक्स नहीं, ये खिलाड़ी कप्तान