IND vs ENG: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, 23 वर्षीय युवा की होने जा रही है वापसी, चौथा टेस्ट खेलेंगे

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कई सारे बदलाव की संभावना है. इसके तहत 23 वर्षीय बल्लेबाज की वापसी होने जा रही है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कई सारे बदलाव की संभावना है. इसके तहत 23 वर्षीय बल्लेबाज की वापसी होने जा रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
23-year-old set to return in the indian side for the 4th test against england

IND vs ENG: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, 23 वर्षीय युवा की होने जा रही है वापसी, चौथा टेस्ट खेलेंगे Photograph: (X)

IND vs ENG: बुधवार 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी. मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड इसे होस्ट करेगा. टीम इंडिया श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है. आगामी मैच में इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है.

Advertisment

इस मैदान पर इंडियन टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम चौथे मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को दोबारा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने जा रही है. 

साई सुदर्शन की होने जा रही है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को एक मैच के बाद ड्रॉ कर दिया गया. अपने पहले टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पहली पारी में ये 23 वर्षीय खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 30 रनों की पारी निकली. अगले ही टेस्ट में युवा बल्लेबाज अंतिम 11 से बाहर कर दिए गए. जिसको लेकर गौतम गंभीर की काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक साई की चौथे टेस्ट में वापसी होने जा रही है. 

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल को रिटायरमेंट लेने पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दिया खास तोहफा

इस बल्लेबाज को करने जा रहे हैं रिप्लेस

साई सुदर्शन मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें करुण नायर की जगह खिलाया जाएगा. साई एक बार फिर नंबर 3 की पोजीशन संभालेंगे. आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं.

दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने कुल 111 रन बनाए हैं. हालांकि टीम को उनसे बड़ी पारियों की दरकार थी. मगर वह उम्मीदों पर खड़े उतरने में नाकाम रहे. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में उन्हें बाहर बिठा सकता है. 

टीम इंडिया में होने वाले अन्य दो बदलाव

इसके अलावा टीम इंडिया दो अन्य बदलाव भी करने जा रही है. चोट के चलते टीम से बाहर होने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं इंजर्ड पेसर आकाश दीप को अंशुल कम्बोज रिप्लेस कर सकते हैं. हरियाणा के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज को बीसीसीआई ने बचे हुए दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल किया था.

ये भी पढ़ें: Andre Russell Retirement: अपने करियर के आखिरी मैच में रसेल ने खेली तूफानी पारी, 240 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

eng vs ind Karun Nair Sai Sudharsan india england series India-England Test Series IND vs ENG 4th test ind-vs-eng
Advertisment