टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। कोहली 28 साल के हो गए हैं। भारत में क्रिकेट देखने वाले हर उम्र के लोगों की पहली पसंद कोहली ही है। कोहली अपनी विराट पारियों की बदौलत आए दिन भारतीय टीम को मुकाबला जिताते रहे हैं।
दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को जन्में कोहली ने साल 2008 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करिरयर की शुरूआत की थी। विराट कोहली को टीममेट के साथ ही उनके घर वाले प्यार से चीकू कहकर बुलाते हैं। चीकू ( विराट कोहली) के जन्मदिन पर उनसे जड़ी आपको हम कुछ ऐसी खास बातें बताने जा रहे हैं जो आप शायद ही जानते होंगे।
1. विराट कोहली के पिता का नाम प्रेमजी और मां का नाम सरोज है। कोहली के पिता जी का कई पहले ही निधन हो चुका है। कोहली के परिवार में उनसे बड़ा एक भाई विकास और बड़ी बहन भावना है।
2. कोहली ने शुरुआती शिक्षा दिल्ली के भारती स्कूल से ली है। कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना भी दिल्ली से ही शुरू किया था।
3. टीम इंडिया के कप्तान बनने से पहले वो अंडर 19 टीम के भी कप्तान रह चुके थे। कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। विराट ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में खेला था। यूं तो कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं लेकिन उनका सबसे खास रिकॉर्ड है सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरा करना।
4. वनडे मैचों में शतक के मामले में विराट कोहली अब सिर्फ टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर से ही पीछे हैं। विराट कोहली 194 मैच में 32 शतक लगा चुके हैं। बीते दिनों ही उन्होंने शतक के मामले में रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने 60 मैच के 101 इनिंग में कुल 17 शतक लगाए हैं।
5.विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन चुके हैं। बतौर कप्तान अबतक विराट 19 शतक लगा चुके हैं।
6. विराट कोहली टेस्ट मैच में अबतक 4 दोहरा शतक लगा चुके हैं। टेस्ट करियर में उनका अबतक का सबसे ज्यादा स्कोर 235 रन का रहा है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में बनाए थे।
7. कमाई के मामले में भी विराट विश्व के कई महंगे खिलाड़ियों को मात दे चुके हैं। खेल से कमाई के मामले में वो अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोन मेसी से भी आगे निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: टी-20 मैच में मुनरो, बाउल्ट ने न्यूज़ीलैंड को दिलाई शानदार जीत, 1-1 से सीरीज़ बरारबर
8. विराट कोहली वर्तमान में एक दर्जन से भी ज्यादा नामी ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं। शायद यही वजह है कि वो भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।
9. विराट कोहली 28 साल बाद साल 2011 में दोबारा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं।
10. कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान भी है। विराट आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।
विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से अपने रिश्तों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कई मैचों में अनुष्का शर्मा उनकी हौसलाआफजाई करते कैमरे में कैद हो चुकी हैं। ऐसी भी रिपोर्ट आती रही हैं कि कोहली इस साल के अंत तक अनुष्का शर्मा से शादी रचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु से इंडिगो की फ्लाइट में बदसलूकी, ट्वीट कर जताया गुस्सा
Source : News Nation Bureau