Indian Cricket Team : टीम इंडिया में पिछले 1 सालों में कई बदलाव देखने को मिले हैं. कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है और वह बड़े टूर्नामेंट में भी खेल रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो जिनकी टीम से पत्ता कट गया है. शायद ही अब इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. ऐसे में ये खिलाड़ी बिना वापसी ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
भारत के स्टार ओपनर्स में से एक और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन को कौन नहीं जानता. रोहित शर्मा के साथ भी और उनकी गैरहाज़िरी में धवन ने कई बार ओपनिंग कि कमान संभाली है. लेकिन टीम में ओपनर्स कि बढ़ती तादात और कम्पटीशन को देख कर लग रहा है कि वह सेलेक्टर्स के स्कीम ऑफ़ थिंग्स से भी बाहर हो चुके है. उनकी धवन अब शुभमन गिल वनडे में ओपनिंग करते हैं. धवन ने भारत के लिए 34 मैच खेला है , जिसमे उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए है. वही ODI कि बात करें तो 2010-2022 तक भारत के ओपनर रहे शिखर ने 167 मैचों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाया है. T20 में धवन ने 68 मैचों में 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए हैं.
इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
35 साल के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 2021 के बाद टीम इंडिया से बाहर हैं. टीम में मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और नए बॉलिंग लाइनअप के साथ अब ये कहना मुश्किल है कि ईशांत को मौका मिलेगा. इशांत शर्मा ने भारत के 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.15 इकॉनमी रेट से 311 विकेट चटकाए हैं. ODI कि बात करें तो इशांत ने 80 मैचों में बॉलिंग करते हुए 5.72 कि इकॉनमी से 115 विकेट चटकाए है. वहीं टी20 में उन्होंने 8.63 कि इकॉनमी से 14 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं.
केदार जाधव (Kedar Jadhav)
बल्ले और गेंद से टीम इंडिया में अहम किरदार निभाने वाले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केदार जाधव आखिरी बार इंडिया के लिए साल 2020 में खेला था. तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. इस वक्त टीम इंडिया में शिवम दूबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. ऐसे में 38 वर्षीय जादव की टीम इंडिया में वापसी शायद ही हो. केदार जादव ने भारत के लिए ODI में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 73 मैचों में 42.09 कि औसत से 1389 रन बनाया है, जबकि T20 के 9 मैचों में 20.33 कि औसत से 122 रन बनाए है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने केवल ODI फॉर्मेट में ही गेंद डाला है और 5.15 कि इकॉनमी से 27 विकेट चटकाए हैं.