India Squad for Sri Lanka Tour 2024: भारत और श्रीलंका सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होने जा रहा है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वहीं युवा खिलाड़ी रियान पराग को टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. पराग ने इसी महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था. पराग के लिए डेब्यू सीरीज कुछ खास नहीं रही थी, इसलिए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद बहुत कम थी. तो चलिए उन 3 कारणों पर नजर डालते हैं जिनकी वजह से रियान पराग को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका मिला है.
IPL का शानदार प्रदर्शन
रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. IPL 2024 में पराग का बल्ला जमकर बोला था. आईपीएल 2024 में 16 मैचों की 14 पारियों में 573 रन बनाकर तीसरे टॉप स्कोरर रहे थे. वो सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर भी रहे. पराग के पास मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता है और शायद इसी कारण है कि चयनकर्ताओं ने उनमें भरोसा दिखाया है.
गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प
रियान पराग मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं. भारतीय टीम को खासकर टी 20 स्कवॉड में एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो गेंद और बल्ले से मैच पलटने में पूरी तरह सक्षम हो. पराग अब तक अपने लिस्ट-ए करियर में 50 विकेट और टी20 करियर में भी 41 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Natasa Divorce: इतनी संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या...तलाक के बाद इतना हिस्सा ले जाएंगी नताशा!
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
रियान पराग घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलते हैं. वो पिछले 2 सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में 552 रन बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के 10 मैचों में 510 रन थे. फिर पिछले रणजी सीजन उन्होंने 4 मैचों में 378 रन जड़ दिए थे.
Source : Sports Desk